top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने नया कार्य विभाजन किया डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी तराना एसडीएम नियुक्त

कलेक्टर ने नया कार्य विभाजन किया डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी तराना एसडीएम नियुक्त


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उज्जैन जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक
सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नया कार्य विभाजन करते हुए आदेश जारी
कर दिये हैं। नये कार्य विभाजन में डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी को तराना अनुभाग का
अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने श्री वसन्त कुर्रे अपर कलेक्टर को उज्जैन जिले की उज्जैन, घट्टिया, तराना,
बड़नगर, महिदपुर, नागदा एवं खाचरौद तहसील के क्षेत्राधिकार अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण
करने का कार्य सौंपा है। वे अपील प्रकरण मप्र भू-राजस्व संहिता-1959, पंचायतराज अधिनियम
अन्तर्गत्‍ प्रकरणों का निराकरण एवं स्व-प्रेरणा प्रकरणों का निराकरण करते समय प्रत्येक दसवें
प्रकरणों को छोड़कर शेष प्रकरणों में सुनवाई करेंगे। श्री कुर्रे स्थापना, संस्थागत वित्त, वित्त शाखा-3,
सामान्य भविष्य निधि, पार्ट फायनल, नये कलेक्टर भवन के निर्माण कार्य, स्टेण्डअप इण्डिया,
डीआईसी, डीएलसीसी, आर्बिट्रेटर, सक्षम प्राधिकारी नगर भूमि के प्रभारी रहेंगे।
श्री संदीप जीआर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर विकास
के साथ-साथ प्रधानमंत्री जन धन योजना, परख, अन्त्योदय, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, विकास शाखा, 13वा
वित्त, स्वच्छ भारत मिशन, मध्याह्न भोजन, प्रधानमंत्री आवास, पंचक्रोशी यात्रा, जनगणना सहित कुल
39 शाखाओं के प्रभारी नियुक्त किये गये हैं।
अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर अपर जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत से विभिन्न अधिनियमों,
नियमों, शासन नियमों के अन्तर्गत न्यायिक एवं अर्द्धन्यायिक व प्रशासनिक कार्य करेंगे। श्री डाबर
को पेट्रोलियम तथा विस्फोटक अधिनियम, सिनेमेटोग्राफी अधिनियम, भारतीय नागरिकता अधिनियम,
पासपोर्ट अधिनियम, आर्म्स शाखा, केबल अधिनियम, चरित्र सत्यापन, लोक परिसर बेदखली, प्रभारी
अधिकारी जेल, ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट प्रभारी, विशेष विवाह अधिनियम, मप्र हिन्दू विवाह
रजिस्ट्रीकरण नियम, जिला आपदा प्रबंधन समिति, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स अधिनियम
अन्तर्गत कार्यवाही सम्बन्धी कार्यों के साथ-साथ कुल 19 शाखाओं का प्रभार दिया गया है।
अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर को जिला सत्कार अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री
तोमर को सामान्य शाखा-2, मीसाबन्दी, मण्डल आयोग आदि द्वारा आयोजित परीक्षाओं, सूचना का
अधिकार अधिनियम, खाद्य, व्यवहारवाद, लोक अदालत, न्यायालयीन प्रकरणों का अभियोजन,

भावान्तर भुगतान योजना, जनसुनवाई, कर्मचारी कल्याण, समाधान ऑनलाइन, समय-सीमा शाखा
प्रभारी नियुक्त किया गया है।
श्री एसआर सोलंकी संयुक्त कलेक्टर को सिटी मजिस्ट्रेट की हैसियत से नगर पुलिस अधीक्षक
जीवाजीगंज क्षेत्रान्तर्गत थाना चिमनगंज मंडी, जीवाजीगंज व भैरवगढ़ के लिये कानून व्यवस्था से
सम्बन्धित समस्त कार्य सौंपे गये हैं। श्री सोलंकी केपास विभागीय जांच, भू-अर्जन अधिनियम,
नजारत, सांख्यिकी, लिपिक, लोक सेवा प्रबंधन, डूडा एवं ई-गवर्नेंस शाखा रहेगी।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास को सिटी मजिस्ट्रेट की हैसियत से नगर पुलिस अधीक्षक
नीलगंगा क्षेत्रान्तर्गत थाना नीलगंगा एवं नानाखेड़ा के लिये कानून व्यवस्था से सम्बन्धित समस्त
कार्य सौंपे गये हैं। श्रीमती कनास को सामाजिक न्याय, सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन, मंडी
निर्वाचन, जल उपभोक्ता समिति, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, महिला बाल विकास, राज्य
बीमारी सहायता निधि, जाति प्रमाण-पत्रों का सत्यापन, आवक-जावक शाखा सौंपी गई है।
डिप्टी कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट की हैसियत से नगर पुलिस अधीक्षक
सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत थाना सेन्ट्रल कोतवाली, खाराकुआ एवं महाकाल के लिये कानून व्यवस्था
से सम्बन्धित समस्त कार्य सौंपे गये हैं। श्री शर्मा सिंहस्थ मेला प्राधिकरण, मेला कार्यालय, विक्रम
विश्वविद्यालय, संस्कृति, देवस्थान, औकाफ, फसल बीमा योजना, भूमि परिवर्तन आदि शाखाओं के
प्रभारी रहेंगे।
नये कार्य विभाजन के अनुसार श्री जगदीश गोमे को महिदपुर, श्रीमती एकता जायसवाल को
बड़नगर, श्री एसआर सोलंकी को घट्टिया, श्री रजनीश श्रीवास्तव को नागदा तथा श्री क्षितिज शर्मा को
उज्जैन का अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने श्री भविष्य कुमार खोबरागड़े
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को प्रभारी अधिकारी उज्जैन पर्यटन संवर्द्धन परिषद,
प्रभारी अधिकारी कॉलोनी सेल तथा सहायक सत्कार अधिकारी नियुक्त किया है।

Leave a reply