तीन तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से
तहसीलदार बड़नगर श्री विवेक सोनकर को नागदा तहसील का प्रभार, अपर तहसीलदार उज्जैन श्री
अनिरूद्ध मिश्रा को तहसील बड़नगर का प्रभार तथा तहसीलदार नागदा श्री रमेश सिसौदिया को अपर
तहसीलदार उज्जैन का प्रभार सौंपा है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।