उज्जैन में आज से फिल्म पद्मावत हुई रिलीज, थियेटर पर भारी पुलिस बल तैनात
Ujjain @ संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आज उज्जैन में संगीनों के साए में रिलीज हुई। जहां पहले दिन दर्शकों की संख्या में काफी कमी रही। वही करनी सेना के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल टाकिजों के बाहर तैनात किया गया है।
राजस्थान से शुरू हुआ पद्मावत का विरोध पुरे देश में आग की तरह फेल गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश सरकारों ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ फिल्म को रिलीज करने हेतु निर्देश दिए थे। करनी सेना के विरोध के चलते अधिकाश शहरों में फिल्म रिलीज नहीं हो पायी थी। इंदौर, भोपाल के बाद अब फिल्म प्रदेश सरकार के निर्देश पर उज्जैन में भी रिलीज हुई। जहा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल पीवीआर के साथ ही अन्य टाकिजों के बाहर तैनात किया गया है। वही पुलिस प्रशासन ने करनी सेना को साफ़ तौर पर चेतावनी दी है की कानून हाथ में लेने पर पुलिस अपने तरीके से निपटने के लिए तैयार है।