top header advertisement
Home - उज्जैन << चेटीचंड महोत्सव पर टॉवर से साईं टेउराम घाट तक निकलेगी वाहन रैली

चेटीचंड महोत्सव पर टॉवर से साईं टेउराम घाट तक निकलेगी वाहन रैली



250 दो पहिया, 75 से अधिक चौपहिया वाहनों पर सवार होकर निकलेंगे समाजजन
उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव पर 19 मार्च को प्रातः 9 बजे टॉवर चौक से पारिवारिक वाहन रैली निकाली जाएगी जिसमें 250 से ज्यादा दो पहिया एवं 75 से अधिक चौपहिया वाहन शामिल होंगे। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नर्सिंग घाट के समीप साई टेउराम घाट पर पहुंचकर समाप्त होगी। 
उक्त निर्णय समाज के परामर्शदाता शिवा कोटवानी के नेतृत्व में एवं रमेश सामदानी की अध्यक्षता में धनवानी हॉल में हुई सिंधु जागृत समाज की बैठक लिया गया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार वाहन रैली के संयोजक गोपाल बलवानी के मार्गदर्शन में रैली निकलेगी। रैली के समापन पर घाट पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी। बैठक का संचालन सचिव दौलत खेमचंदानी ने किया एवं आभार धर्मेन्द्र खूबचंदानी ने माना। वाहन रैली को सफल बनाने की अपील हरीश टेकवानी, मनोज गोविंदानी, यश थानी, हितेश सेठिया, दीपक वासवानी, मनोज लालवानी, संतोष चानी ने की है। 

Leave a reply