top header advertisement
Home - उज्जैन << चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चे देंगे बेटी बचाओं और स्वच्छता का संदेश

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चे देंगे बेटी बचाओं और स्वच्छता का संदेश



- 18 फरवरी को क्षीरसागर बालोउद्यान में होगा आयोजन, 1500 बच्चे होगे शामिल
उज्जैन। मासूम बच्चों द्वारा चित्रकला के माध्यम से बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं सहित स्वच्छता का संदेश देंगे। तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 1500 से अधिक स्कूली बच्चे शामिल होंगे। वहीं विजेता बच्चों को आकृषक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
समिति के पुनित राजपूत ने बताया डीजी ऐड द्वारा आयोजित निशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता क्षीर सागर स्थित बालोउद्यान पर 18 फरवरी को प्रात: 8.30 बजे शुरू की जाएंगी। तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में एलकेजी से लेकर 4 थी कक्षा तक के बच्चे शामिल होंगे, जिन्हें फ्री हैड दिया गया है। इसके अलावा द्वितीय वर्ग में 5 वीं से लेकर कक्षा 8 वीं तक के बच्चे बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं पर अपनी प्रतिभा को ड्रार्इंग सीट उकेरेगे। वहीं तृतीय वर्ग में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चे शामिल होगे, जो स्वच्छ भारत अभियान के अतंर्गत शहर को नंबर वन बनाने के उद्देश्य से चित्र बनाएंगे। तीनों वर्गों में अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार सहित एक लक्की ड्रा भी होगा, जिसमें साइकिल प्रदान की जाएंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अहमदाबाद गुजरात के महाकाल मंदिर के संस्थापक गगन बापू जी होगे, जबकि वशिष्ठि अतिथियों में महापौर मीना जोनवाल व निगम सभापति सोनू गेहलोत होगे। इस प्रतियोगिता में लगभग 1500 से अधिक बच्चे शामिल होगे।

Leave a reply