top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मन्दिर में दो दिन में 11 लाख 81 हजार की आय

महाकाल मन्दिर में दो दिन में 11 लाख 81 हजार की आय


उज्जैन । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति को दो दिवसीय आयोजन में समिति को विशेष दर्शन टिकिट एवं लड्डू प्रसादी से 11 लाख 81 हजार 130 रूपये की आय हुई। प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व के आयोजन पर 13 एवं 14 फरवरी दोनों दिनों की आय में लड्डू प्रसादी से सात लाख 64 हजार 130 रूपये एवं विशेष दर्शन टिकिट से चार लाख 17 हजार रूपये की आय हुई है। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि 13 फरवरी को लड्डू प्रसादी से चार लाख 89 हजार 240 रूपये और विशेष दर्शन टिकिट से तीन लाख 42 हजार रूपये तथा पर्व के दूसरे दिन 14 फरवरी को लड्डू प्रसादी से दो लाख 74 हजार 890 रूपये और विशेष दर्शन टिकिट से 75 हजार रूपये की आय हुई है।

 

Leave a reply