कार्तिकचौक की प्राचीन हवेली की नाली ठेकेदार ने नींव खोदी, कईं जगह दरार
उज्जैन। कार्तिक चौक की प्राचीन राजा बख्तावर राव की हवेली नौसिखिया ठेकेदार द्वारा नींव खोद दिए जाने से गिरने की कगार पर है। मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस और नगर निगम में की है।
उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में शाही सवारी से पहले कार्तिक चौक मार्ग चौड़ीकरण किया गया था जिसमें 300 वर्ष पुरानी हवेली को भी नगर निगम ने तोड़ने का नोटिस दिया था। इस पर उसके पुराने स्वरूप को बरकरार रखते हुए मालिक राधेश्याम पालीवाल ने 20 लाख रुपए खर्च कर दीवार पीछे हटाई थी। छह माह बाद नगर निगम ने नाली निर्माण का ठेका दिया तो नौसिखिए कारीगरों ने बिना इंजीनियर की मदद लिये नाली की खुदाई शुरू कर दी। पालीवाल परिवार की महिलाओं ने बताया कि जिस दिन मजदूरों ने खुदाई की उसी दिन उन्हें समझा दिया गया था कि पुरानी इमारत है और नींव को नहीं छेड़ा जाए लेकिन मजदूरों ने बिना इंजीनियर की मदद से खुदाई जारी रखी। अगले ही दिन तेज आवाज के साथ पूरी इमारत हिली और जगह-जगह दरारें आ गई। अभी देखने पर स्पष्ट हो जाएगा कि दीवारों में बड़े-बड़े क्रेक्स आ गए हैं और प्राचीन दरवाजों ने दीवार छोड़ दी है। कई जगह लकड़ी के कॉलम और बीम में भी दरार आ गए हैं। इस पर मालिक ने पुलिस और नगर निगम कमिश्नर को नोटिस भेजा है।