राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2018 में गड़बड़ी व अव्यवस्था की शिकायत हेतु पर्यवेक्षक से सम्पर्क करें
उज्जैन 15 फरवरी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2018 में उज्जैन संभाग के लिये श्रीमती वीणा घाणेकर (मो.9098288583) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी व अव्यवस्था की शिकायत संभागीय पर्यवेक्षक को की जा सकती है।