top header advertisement
Home - उज्जैन << भावान्तर योजना के अन्तर्गत पंजीयन जारी 12 मार्च तक होंगे पंजीयन, तारीख आगे नहीं बढ़ाई जायेगी

भावान्तर योजना के अन्तर्गत पंजीयन जारी 12 मार्च तक होंगे पंजीयन, तारीख आगे नहीं बढ़ाई जायेगी


 
उज्जैन । भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत रबी की फसलों चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के लिये किसानों का नि:शुल्क पंजीयन 12 फरवरी से जारी है। पंजीयन 12 मार्च तक होंगे। यह पंजीयन प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों पर किया जा रहा है। पंजीयन की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जायेगी, इसलिये कृषक बन्धुओं से अपील है कि वे निर्धारित तिथि तक अपना पंजीयन अवश्य करा लें। पंजीयन राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) द्वारा तैयार किये गये रबी फसल के लिये भावान्तर भुगतान के पोर्टल पर होगा। उज्जैन जिले में 71 प्राथमिक कृषि विकास समितियों में रबी की फसलों का पंजीयन किया जा रहा है।
उज्जैन संभाग में अब तक मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना के तहत चना फसल के लिये 1347 कृषकों ने, सरसो फसल के लिये 278 कृषकों ने, प्याज के लिये 259 कृषकों ने, मसूर के लिये 413 कृषकों ने पंजीयन करवाया है। इस तरह संभाग में कुल 1931 पंजीयन 14 फरवरी तक हुए हैं।

Leave a reply