top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन तलाक के विरोध में सड़कों पर उतरी हजारों मुस्लिम महिलाएं

तीन तलाक के विरोध में सड़कों पर उतरी हजारों मुस्लिम महिलाएं


उज्जैन @ तीन तलाक के विरोध में हजारों मुस्लिम महिलाएं आज सड़क पर उतर आई। महिलाओं ने तोपखाना क्षैत्र से एक मौन रैली निकाली। जिसमें हाथों में तख्तियां लेकर तीन तलाक का विरोध किया। महिलाओं ने बताया कि सरकार जो बिल लाई है, उसमें गलतियां है, उसे वापस लिया जाना चाहिए। वहीं राष्ट्रपति ने जो बयान दिया है हम उसकी निंदा करते है। हम गुलाम नहीं आजाद है।

केन्द्र सरकार द्वारा कुछ दिनों पहले मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक बिल को लोकसभा में पास किया गया। अब उसे राज्यसभा में लाए जाने की तैयारी है। ऐसे में आज उज्जैन में तीन तलाक के विरोध में हजारों मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आई। महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर तीन तलाक का विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने बताया कि सरकार जो बिल लाई है, उसमें कई गलतियां है। ऐसे में लोकसभा में तो वह पास हो गया, लेकिन राज्यसभा में उसे पास नहीं होने दिया जाएगा। सरकार को उसे वापस लिया जाना चाहिए।

       महिलाओं ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति जी ने जो बयान दिया है कितने ही दशों से मुस्लिम खातिम गुलाम थी, वो गुलाम नहीं है। हमारे कुरान ने आजादी दी है। हम सड़कों पर आ गए है ये हमारी आजादी है। इसलिए हम बिल को नामंजूर करते है। राष्ट्रपति जी को अपना बयान वापस लेना चाहिए।

       जबकि शहरकाजी खुलीकुर्रेहमान ने कहा कि हर मजहब का आदमी अपने महजब को मानने के लिए आजाद है। हम अल्लाह का दिया हुआ कानून मानेंगे। सरकार जो कानून बना रही है हम उसे नहीं मानेंगे। अगर मुस्लिम महिलाओ को हक नहीं मिलता तो वे सड़कों पर नहीं आती।

Leave a reply