शिवरात्रि पर इस्कॉन में मनाया सांस्कृतिक उत्सव
Ujjain @ शिवरात्रि के अवसर पर भरतपुरी इस्कॉन मंदिर में शहर के कलाकारों ने मंच से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मंदिर प्रांगण में सजी कैलाश पर्वत की झांकी के पास बने मंच से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंदिर के भूरीजन प्रभु ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात सलोनी अग्रवाल व स्वरा सार्थ ने ओम नम: शिवाय भजन पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। नीनाद डांस अकादमी की पलक पटवर्धन के निर्देशन में प्रांजलि प्राची लोखंडे, ऋतु मेघा नेवरीकर, अनुष्का दर्शना आर्य, मानसी सीमा उपाध्याय, मिनी मोना सुखनानी, युग अंजू भार्गव ने शिव पर आधारित प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। रामदास कला संस्थान की पूनम व्यास, व प्रज्ञा ग्रेवाल के निर्देशन में तथा लोकायन नृत्य अकादमी के कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मंदिर में विराजित शिव प्रतिमा सहित श्रीराधा मदनमोहन भगवान की आरती कर प्रसाद वितरित किया।