समर्थन मूल्य में नए पंजीयन कराने के लिए आज आखिरी तारीख
Ujjain @ समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए नए पंजीयन कराने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। जिले में 2018-19 रबी फसल में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए 71 समितियों को दायित्व दिया है। ये समितियां 15 मार्च से 15 मई तक गेहूं खरीदेंगी। उज्जैन तहसील में 12, घट्टिया में 9, तराना में 11, महिदपुर में 11, खाचरौद में 11 और बड़नगर में 17 खरीदी केंद्र बनाए हैं। किसान खरीदी से लेकर गुणवत्ता के मामले में कोई भी शिकायत इन्हें दर्ज करा सकते हैं।