top header advertisement
Home - उज्जैन << शादी में फूलों से स्वागत किया तो लग सकता है पांच हजार का जुर्माना

शादी में फूलों से स्वागत किया तो लग सकता है पांच हजार का जुर्माना


Ujjain @ शादी में प्रोसेशन निकालकर फूल सड़क पर ही छोड़े तो पांच हजार रुपए जुर्माना लग सकता है। नगर निगम आज गुरुवार से इसे अभियान के रूप में चलाएगा। यह राशि उनसे वसूली जाएगी, जिनके यहां शादी है।

       निगम आयुक्त डॉ. विजयकुमार जे ने जोन स्तर पर अफसरों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा-स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर में सफाई के लिए हर स्तर पर प्रयास करना होंगे। शादी-ब्याह में प्रोसेशन निकालने के दौरान देखा गया है कि लोग यहां-वहां फूलों से स्वागत तो करते हैं लेकिन फूल वहीं छोड़कर चले जाते हैं। इससे गंदगी फैलती है। उन्होंने कहा-बिना समझाइश के सीधे जुर्माना वसूला जाएगा। भंडारा कर कचरा फैलाने पर संबंधित को 500 रुपए जुर्माना भरना पड़ सकता है। निगम अफसर जोन स्तर पर निगरानी रखेंगे।

Leave a reply