top header advertisement
Home - उज्जैन << साईं मंदिर में भगवान शिव का किया अर्ध्दनारीश्वर श्रृंगार

साईं मंदिर में भगवान शिव का किया अर्ध्दनारीश्वर श्रृंगार


उज्जैन @ अलखधाम स्थित साईनाथ मंदिर परिसर में 7 फरवरी को शिव भगवान की परिवार सहित प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात पहली महाशिवरात्रि पर मंदिर को फूलों से सजाया गया तथा आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। बाबा का सेहरा सजा तथा दूसरे दिन बुधवार को महादेव का अर्ध्दनारीश्वर रूप में श्रृंगार किया गया। साई मंदिर ट्रस्टी ओम बंसल और प्रबंधक हुकुमचंद सोनी ने बताया कि सुबह पूजन अभिषेक के पश्चात दिनभर भक्तों ने महादेव के दर्शन किये। शाम को अर्ध्दनारीश्वर श्रृंगार मावे, मेवे और भांग से किया। तत्पश्चात महाआरती की गई। 

 

Leave a reply