शिव विवाहोत्सव परिणय दिवस के रूप मे मनाया
उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र उज्जैन की महिलाओं ने महाशिवरात्री के अवसर पर स्नेह दिवस मनाया। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को पुष्प भेंट किये।
अपने जीवनसाथी के बारे मे श्रेष्ठ विचार प्रस्तुत करने वाली शोभा सोनी को प्रथम तथा ममता कासलीवाल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मां पार्वती के स्वरूप मे प्रस्तुत अनिता चौहान को वेशभूषा का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार संस्था सदस्य चंचल पटवा द्वारा दिये गये। इस अवसर पर संस्था की सदस्याओं ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित देवासगेट स्थित भोजनशाला को 20 कुर्सीयां प्रदान की। संस्था अध्यक्ष उर्मिला भण्डारी ने अपने उद्बोधन मे विजेता सदस्याओं को बधाई दी तथा कुर्सी दानदाता सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ज्योति चंडालिया, किरण सेठिया, अनिता जैन, मंजू लुणावत, वीरबाला कासलीवाल, मंजू सुगंधी, रचना सर्राफ, कांता बांठिया, ज्योति चोरड़िया, चंदा जैन, शकुन्तला गादिया, नेना गांधी, आभा डागा, शगुन मारू, लक्ष्मी दोशी, इंदु दोशी, प्रमिला कटारिया, हेमलता कटारिया, निशा त्रिपाठी, सरोज त्रिपाठी, जीवन सुराणा, शकुन्तला मेहता, संगीता पोरवाल, पुष्पा खरात, संध्या सिरोलिया उपस्थित थी।