top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीकांताचार्य महाराज का 80वां जन्मोत्सव कल

श्रीकांताचार्य महाराज का 80वां जन्मोत्सव कल


उज्जैन : जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीकांताचार्य महाराज का 80वां जन्मोत्सव बड़नगर रोड़ स्थित तिरूपतिधाम पर आज 14 फरवरी को मनाया जाएगा। डॉ. दिनेश सुखनंदन जोशी के अनुसार प्रातः 10 से 12 बजे तक विद्वान पंडितों द्वारा स्वामीजी का महाभिषेक, 12 से 12.30 बजे तक स्वामीजी के आशीष वचन तत्पश्चात 12.30 बजे प्रसादी वितरण होगा। नवंबर 2017 में स्वामी का 108वां लक्ष्मीनारायण इंदौर में संपन्न हुआ था। इंदौर, नीमच, गाजियाबाद, जयपुर, अमृतसर, इलाहाबाद, विदिशा, जलगांव आदि शहरों से भक्तजन आज 13 फरवरी को ही तिरूपतिधाम पहुंच गये। जन्मोतसव आयोजन समिति तिरूपति धाम मंदिर ने धर्मप्राण जनता से आयोजन में लाभ लेने की अपील की है।

Leave a reply