गेहूं उपार्जन के लिये नवीन पंजीयन 15 फरवरी तक
उज्जैन । उज्जैन जिले में वर्ष 2018-19 रबी फसल में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी का कार्य 71 समितियों द्वारा किया जाएगा। ये समितियां गेहूँ खरीदी का कार्य 15 मार्च से 15 मई तक करेंगी। गेहूं उपार्जन के लिये नवीन कृषक 15 फरवरी तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। गेहूँ खरीदी के दौरान आने वाली शिकायतों, गुणवत्ता आदि के निराकरण के लिए समस्त खरीदी केन्द्रों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नोडल अधिकारी खरीदी केन्द्र प्रभारी या संस्था प्रबंधक के साथ उपार्जित गहूँ कि गुणवत्ता, भुगतान, परिवहन एवं शिकायतों का निराकरण मौके पर करेंगे। आवश्यक होने पर संबंधित राजस्व अनुभाव के अनुविभागीय अधिकारी या तहसीलदार को प्रतिवेदित करेंगे।
उज्जैन तहसील में 12 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक केन्द्र में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार घट्टिया तहसील में 09 खरीदी केन्द्रों में 09 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। तराना तहसील में 11, महिदपुर तहसील में 11, खाचरौद तहसील में 11 और बड़नगर तहसील में 17 खरीदी केन्द्रों पर 01-01 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।