भूमिहीन व्यक्तियों को आवास देने हेतु भूखण्ड अधिकार अभियान चलाया जायेगा
उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार भूमिहीन व्यक्तियों को आवास के लिये भूखण्ड अधिकार अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत में आबादी क्षेत्र के नजरी नक्शे एवं आबादी पंजी व हितग्राहियों को प्रदाय किये जाने वाले भूखण्ड की जानकारी की ऑनलाइन इंट्री अनिवार्य रूप से करवाई जाये। ऑनलाइन इंट्री सीएलआर एमआईएस (CLRMIS) पोर्टल पर प्रत्येक माह की 5 तारीख कर पोस्ट किया जाना है। सभी सम्बन्धितों को जानकारी भेजने की सख्त हिदायत दी गई है।