top header advertisement
Home - उज्जैन << वनडे ओपन रेपिड चैस टूर्नामेंट में उज्जैन सहित प्रदेश के खिलाडी हुए शामिल

वनडे ओपन रेपिड चैस टूर्नामेंट में उज्जैन सहित प्रदेश के खिलाडी हुए शामिल



            उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में वनडे ओपन रेपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। स्पर्धा दिनांक 11 फरवरी 2018 को भारतीय ज्ञानपीठ परिसर स्थित उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के नियमित अभ्यास कक्ष में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में उज्जैन सहित प्रदेश के 44 खिलाड़ियों ने भाग लिया इनमें 20 अंतरराष्ट्रीय रैटिंग प्राप्त खिलाड़ी शामिल थे। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
           प्रतियोगिता में सभी वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्पर्धा में इंदौर के यश तुलापुरकर प्रथम विजेता रहे । उज्जैन से हबीब राज कुरैशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उज्जैन के ओमप्रकाश कंवल ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान एवं देवांश सिंह ने प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंडर 1300 ़ अनरेटेड कैटेगरी में उज्जैन के उत्कर्ष भागवत विजेता रहे। भोपाल के कुशाग्र श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर उज्जैन के राजेश मिश्रा रहे। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। साथ ही जूनीयर वर्ग के खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया।
           पुरस्कार वितरण समारोह में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ , उज्जैन के वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ. ए के पॉल , यूनीकॉर्न चैस अकेडमी भोपाल से रवि श्रीवास्तव एवं उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के वरिष्ठ प्रशिक्षक रमेश शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
          प्रतियोगिता का आयोजन शेख कलीम अहमद के  मार्गदर्शन में किया गया। चीफ आर्बीटर चैंपियन चैस अकेडमी उज्जैन के जयेश खत्री एवं स्टार चैस अकेडमी से सौरभ जैन रहे।

Leave a reply