अभा कांग्रेस कमेटी महासचिव बाबरिया उज्जैन पहुंचे
उज्जैन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया सोमवार सुबह 5 बजे उज्जैन पहुंचे। उज्जैन पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा की अगुवाई में पूर्व महापौर प्रत्याशी दीपक मेहरे के संयोजन में हजारों कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं से दीपक बाबरिया का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर, हफीज कुरैशी, पप्पू बौरासी, अरूण वर्मा, पुरषोत्तम नागराज, महेन्द्र कुशवाह, गोपाल पोरवाल आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे। दीपक मेहरे के अनुसार यहां से बाबरिया मुंगावली के लिए रवाना हुए।