अमरसिंह का मोदी प्रेम, मोदी को बताया सबसे सफल राजनेता
ujjain @ महाशिवरात्री के पर्व पर भगवान महाकालेश्वर की भस्मार्ती में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा सांसद अमरसिंह ने बडा बयान दिया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सफल राजनेता है। पक्ष और विपक्ष हर पार्टी में मोदी की मान्यता हो। गरीबों के प्रति और समाज के अंतिम व्यक्ति के प्रति उनकी अंत्योदय की इच्छा है वो पूर्ण हो।
आज महाशिवरात्रि के मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सांसद अमर सिंह भस्म आरती में शामिल हुए। भस्म आरती के बाद महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजन अर्चन किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। महाकाल मंदिर में ही अमरसिंह का मोदी प्रेम उमड़ा। वे महाकाल और मोदी भक्त के रूप में दिखाई दिए।
उन्होंने कहा कि जीवन में मांगुंगा की देश का कल्याण हो। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के सफल राजनेता है। वे सिर्फ अपने दल में नहीं, बल्कि सभी वर्गो में पक्ष और विपक्ष में सभी जगह मोदी की मान्यता हो। गरीबों के प्रति और समाज के अंतिम व्यक्ति के प्रति उनकी अंत्योदय की इच्छा है वो पूर्ण हो। मैं समझता हुं कि यही महादेव की इच्छा है। यही भगवती की इच्छा है। यही देश के आम आदमी की इच्छा है। देवों के देव महादेव है, वे देश के प्रधानमंत्री है। यदि प्रधानमंत्री सफल होगा तो देश सफल होगा। तो हम देश की सफलता की कामना प्रधानमंत्री के माध्यम से कर रहे है।
ऐसे में अचानक अमरसिंह का मोदी के प्रति उमड़े प्यार की वजह बताना तो मुश्किल है। लेकिन अमरसिंह के यह बयान ने सियासी गलियों में कई चर्चाएं छोड गया है।