प्रदेश प्रभारी श्री बाबरिया २ दिवसीय प्रवास पर आएंगे उज्जैन
उज्जैन @ अ.भा. कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री दीपक बाबरिया १४ फरवरी बुधवार को दो दिवसीय प्रवास पर उज्जैन आ रहे हैं। प्रवक्ता पुरुषोत्तम नागराज के अनुसार प्रभारी महासचिव श्री बाबरिया विधानसभा वार कांग्रेसजनों से कांग्रेस कार्यालय-राजीव गांधी स्मृति भवन क्षीरसागर उज्जैन पर उज्जैन शहर व ग्रामीण के समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजनों, कांग्रसे पदाधिकारियों, पूर्व सांसद/विधायक, कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारियों, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। १४ फरवरी २०१८ बुधवार प्रात: ११ से १२ बजे मिल मजदूर संघ, मध्यान्ह १२ से २ बजे विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर, दोपहर २ से ४ विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण, शााम ४ से ६ बजे तक विधानसभा क्ष्ज्ञेत्र घट्टिया १४ फरवरी को शाम ६.३० बजे से शहर कांग्रेस पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों, पार्षदों की बैठक लेंगे। १५ फरवरी गुरुवार प्रात: ११ से १ बजे विधानसभा क्षेत्र तराना, दोपहर १ से ३ बजे विधानसभा क्षेत्र महिदपुर, दोपहर ३ से ५ बजे विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद, शाम ५ से ३ बजे विधानसभा क्षेत्र बड़नगर प्रदेश प्रभारी श्री बाबरिया के साथ इस दौरान एआईसीसी के जिला समन्वयक श्री राजेश पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनन्तनारायण मीणा, जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री जयसिंह दरबार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।