श्रीमती डॉ. राजी वक़्त का निधन
उज्जैन @ हिन्दी और मालवी की सुप्रतिष्ठित कवियित्री एवं वरिष्ठ साहित्यकार अशोक वक़्त जी की धर्मपत्नी श्रीमती डॉ. राजी वक़्त का १२ फरवरी २०१८ को आकस्मिक निधन हो गया। उदयन मार्ग से निकली उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में साहित्यकार, सृजनकर्मी एवं सुधिजनों ने भाग लिया। चक्रतीर्थ पर वरिष्ठ कर्मचारी नेता केशवलाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न शोक सभा में डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, राजीव पाहवा, अरविन्द भटनागर, पं. पंकज जोशी, अजय मेहता, डॉ. प्रकाश कड़ोतिया आदि ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन डॉ. देवेन्द्र जोशी ने किया। चिता को मुखाग्नि उनके दामाद नितिन जोशी ने दी। श्रीमती राजी वक़्त का उठावना १५ फरवरी गुरुवार को दोपहर ४ बजे उदयन मार्ग ३२, अर्जुन नगर रखा गया है।