top header advertisement
Home - उज्जैन << 13 से 17 फरवरी तक मनेगा बाबा बालकदास महाराज का 162वां जन्मोत्सव

13 से 17 फरवरी तक मनेगा बाबा बालकदास महाराज का 162वां जन्मोत्सव


उज्जैन @ श्री 1008 बाबा बालकदास महाराज का 162वां जन्मोत्सव अलख मेहरधाम शिवाजीपार्क संतनगर में 13 फरवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा। 

       आश्रम के दीपक राजवानी ने बताया कि महंत स्वामी आत्मादास महाराज के आशीर्वाद से आश्रम में 13 फरवरी को रूद्राभिषेक पाठ होगा व 15 फरवरी से अखंड पाठ साहब प्रारंभ होगा जिसका 17 फरवरी को दोपहर 1 बजे समापन होगा। 13 से 17 फरवरी तक प्रातः 8 से 12 व शाम 5 से 8 बजे तक सत्संग व संतों के प्रवचन होंगे। इस आयोजन में देश विदेश से 500 से ज्यादा भक्तों के आने की संभावना है। बाहर से आने वाले संतों में महामंडलेश्वर हंसराम भीलवाड़ा, चित्तौड़ से विजयकुमार शास्त्री, इंदौर से साधुराम, भवानी मंडी से रामनिवास शर्मा, नागदा से रामेश्वरदास, कन्हैयालाल के अलावा मुंबई सहित अन्य शहरों से संत आएंगे। आश्रम के महंत ने सभी शहरवासियों से संतों के प्रवचन का लाभ लेने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply