top header advertisement
Home - उज्जैन << सप्तम दिवस भगवान श्री महाकाल ने श्री उमा-महेश के रूप में भक्तों को दर्शन दिये आज देगे श्री शिव तांडव स्वरूप में दर्शन

सप्तम दिवस भगवान श्री महाकाल ने श्री उमा-महेश के रूप में भक्तों को दर्शन दिये आज देगे श्री शिव तांडव स्वरूप में दर्शन


उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवनवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। शिवनवरात्रि के सप्तम दिवस 11 फरवरी को भगवान महाकाल ने श्री उमा-महेश के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये। सायं पूजन के पश्चात श्री महाकालेश्वर भगवान को नवीन वस्त्र धारण करवाये गये, साथ ही भगवान श्री महाकालेश्वर का श्री उमा-महेश के रूप मे श्रृंगार कर बाबा को छत्र, चॉदी की नरमुण्ड माला एवं फलों की माला दुपट्टा, मुकुट धारण कराया गया। शिवनवरात्रि के आठवे दिन 12 फरवरी को भगवान श्री महाकालेश्वर श्री शिव तांडव के रूप में भक्तां को दर्शन देंगे। शिवनवरात्रि में प्रतिदिन की भांति  रविवार को भी श्री कानडकर के द्वारा हरिकीर्तन किया गया।

Leave a reply