श्रद्धालुओं को 90 मिनट में दर्शन करवाने का दावा कर रहा है प्रशासन
Ujjain @ महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई है। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्था जुटाई है। मेटल डिटेक्टर के जरीए हर श्रद्धालु को चैक किया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि 90 मिनट में श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर के दर्शन करवा दिए जाएंगे। वहीं महाकाल मंदिर में इस बार विशेष साज सज्जा की गई है। मंदिर के शिखर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। जो श्रद्धालुओं को मोहित कर रही है। यही नहीं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर के नंदी हॉल को भी विशेष रूप से सजाया गया है। पुजारियों के मुताबिक कल सुबह 2 बजे भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती होगी। जिसके बाद श्रंगार आरती की जाएगी।