शासकीय स्कूलों में अतिथि शिक्षक करेंगे आज से बहिष्कार
Ujjain @ सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की पूर्ति करने के लिए रखे गए अतिथि शिक्षक आज से स्कूलों का बहिष्कार करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में नियमित करने या विभागीय परीक्षा लेकर गुरुजी की तरह संविदा शिक्षक बनाने की मुख्य मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि न्यायालय से निर्णय होने के बावजूद राज्य शासन द्वारा अतिथि शिक्षकों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए अतिथि शिक्षकों को विरोध में उतरना पड़ रहा है। आज सोमवार से सभी शासकीय स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन स्कूलों का बहिष्कार करेंगे।