भावांतर में चना, प्याज के लिए पंजीयन आज से
Ujjain @ चना, मसूर, सरसो व प्याज के लिए मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों का पंजीयन आज से शुरू होगा। पंजीयन 15 मार्च तक चलेगा। किसान जिले में गेहूं उपार्जन के लिए स्थापित किए गए 71 खरीदी केंद्रों पर पंजीयन करवा सकते हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक आरके वाइकर के अनुसार पंजीयन के लिए किसान समग्र परिवार आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, भूअधिकार ऋण पुस्तिका की फोटो कॉपी लेकर जाएं।