top header advertisement
Home - उज्जैन << मारपीट के विरोध में आज से काली पट्‌टी बांधकर कर्मचारी करेंगे विरोध

मारपीट के विरोध में आज से काली पट्‌टी बांधकर कर्मचारी करेंगे विरोध


Ujjain @ कृषि मंडी के कर्मचारी आज से काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया जाएगा। गुरुवार को दो घंटे मंडी बंद रखी जाएगी। यह निर्णय कृषि मंडी कार्यालय में इंदौर व उज्जैन संभाग के मंडी कर्मचारियों ने लिया।

       तराना कृषि उपज मंडी सचिव कुमार अनारे के साथ उपाध्यक्ष नारायणसिंह गुर्जर द्वारा मारपीट के विरोध में इंदौर-उज्जैन संभाग के मंडी सचिव, सहसचिव, निरीक्षक और अन्य कर्मचारी एकत्र हुए थे। जिसमें निर्णय लिया गया कि आज सोमवार से मंडी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। वे कलेक्टर संकेत भोंडवे को ज्ञापन भी देंगे। गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मंडी का कामकाज बंद रखकर विरोध जताएंगे।

Leave a reply