top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान सम्मेलन के लिए जिले से 325 बसें अधिग्रहित

किसान सम्मेलन के लिए जिले से 325 बसें अधिग्रहित


Ujjain @ भोपाल में आज होने वाले किसान सम्मेलन के लिए जिले से 325 बस अधिगृहीत की गई हैं।  देवास रोड पर आरटीओ संतोष मालवीय ने बस पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया बस को अधिगृहीत किया था लेकिन उसने आदेश का पालन न करते हुए सवारियां बैठाई। उसे देवास रोड पर रोककर सवारियां दूसरी बस में स्थानांतरित की। देवास रोड पर लंगर पेट्रोल पंप पर विभिन्न अधिगृहीत बसों में डीजल डलवाया गया।

Leave a reply