उज्जैन सेल्स एरिया के अध्यक्ष बने मिमरोट
उज्जैन @ ईण्डेन वितरको द्वारा उज्जैन सेल्स एरिया का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर संजोग ईण्डेन के संचालक राजेश मिमरोट निर्विरोध चुने गए। संरक्षक भगवानदास एरन एवं निरंजन मरमट के सानिध्य में हुए चुनाव में अध्यक्ष के रूप में राजेश मिमरोट के अलावा उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल वहाब खान एवं अजीत जैन, सचिव टीसी शर्मा एवं पंकज विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप वत्स, भरत राठौर मनोनीत हुए।