top header advertisement
Home - उज्जैन << 18 मार्च को दशहरा मैदान पर लगेगा सिंधु मेला

18 मार्च को दशहरा मैदान पर लगेगा सिंधु मेला


उज्जैन @ सिंधु जागृत समाज व सिंधी साहित्य अकादमी भोपाल के तत्वावधान में 18 मार्च को भगवान झुलेलाल के प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर शाम 7 बजे से दशहरा मैदान पर सिंधु मेले का आयोजन किया जाएगा। उक्त निर्णय धनवानी हॉल में संरक्षक शिवा कोटवानी के नेतृत्व में हुई समाज की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक रमेश सामदानी की अध्यक्षता में हुई। प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार सिंधु मेले में विश्व प्रसिध्द सिंधी फिल्म कलाकार जतिन उदासी एंड ग्रुप मुंबई के द्वारा सिंधी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन सचिव दौलत खेमचंदानी ने किया। संयोजक महेश परियानी व गोपाल बलवानी के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया। बैठक में विशेष रूप से धर्मेन्द्र खूबचंदानी, तुलसीदास राजवानी, महेश गंगवानी, राजकुमार परसवानी, दीपक ज्ञानचंदानी, विजय भागचंदानी, लोकेश भागचंदानी, श्रीकांत माखीजानी, तीरथराम रामलानी, जगदीश राजवानी, पुष्पा कोटवानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply