top header advertisement
Home - उज्जैन << मंछामन मंदिर के समीप विकसित होगा एक्यूप्रेशर पार्क

मंछामन मंदिर के समीप विकसित होगा एक्यूप्रेशर पार्क


उज्जैन @ वार्ड 35 में प्राचीन मंछामन मंदिर के समीप स्थित मंछामन उद्यान में क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य नीलू रानी खत्री के प्रयासों से होने वाले जीर्णोध्दार कार्य का भूमिपूजन रविवार को हुआ। यहां एक्यूप्रेशर पार्क विकसित किया जाएगा जिसमें प्लांटेशन के साथ व्यायाम के उपकरण भी लगाए जाएंगे। 
       युवा मोर्चा नगर जिला उपाध्यक्ष विकास खत्री के अनुसार 8 लाख 71 हजार से होने वाले इस उद्यान जीर्णोध्दार कार्य का भूमिपूजन महापौर मीना जोनवाल के मुख्य आतिथ्य में नगर उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष बुध्दिविलास उपाध्याय, नगर मंत्री अमरीश तिवारी, मंडल अध्यक्ष पंकज मिश्रा, महामंत्री संजय राजौरिया, एमआईसी सदस्य नीलू रानी खत्री, वार्ड प्रभारी दीपक डोवाल ने किया। इस अवसर पर प्रकाश जायसवाल, मनीष श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, गजेन्द्र खत्री, रवि माली, रजनी तिवारी, जय व्यास, रेखा चौधरी, ममता मिश्रा, सुनीता बैरागी, कुसुम नेगोत्री, संदीप प्रजापत, सेहरोज कुरैशी, अनिल शेर, रजत देवड़ा, आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply