top header advertisement
Home - उज्जैन << पंजाब दे रंग मेला : शहीद पार्क पर आज नाटक साहिब-ए-कमाल का मंचन

पंजाब दे रंग मेला : शहीद पार्क पर आज नाटक साहिब-ए-कमाल का मंचन


Ujjain @ गुरु गोविंद सिंघ जी के 350 वें प्रकाश पर्व के समापन पर पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा उज्जैन में आयोजित तीन दिनी पंजाबी मेले पंजाब दे रंग के दूसरे दिन दिल्ली से आई पार्टी ने पंजाबी गीतों की प्रस्तुति दी तो कलाकारों के साथ समाजजनों ने भांगड़ा, गिद्धा नृत्य किया। कालिदास अकादमी परिसर में दिल्ली की चन्नी मस्ताना पार्टी के सन्नी मस्ताना ने प्रस्तुति से समा बांध दिया। अध्यक्षता सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदरजीतसिंह मुटरेजा ने की। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री पारस जैन, विशेष अतिथि विधायक डॉ. मोहन यादव थे। स्वागत इकबालसिंह गांधी, सुरेंद्रसिंह अरोरा व संचालन पिलकेंद्र अरोरा ने किया। अतिथियों ने कहा कई सालों में शहर में पंजाबी मेला देखने को मिला है। मीडिया प्रमुख वीरेंद्र काले ने बताया सभी अतिथियों ने मेले का अवलोकन कर पंजाबी व्यंजनों का आनंद लिया। आज रविवार शाम 6.30 बजे से शहीद पार्क पर प्रेरणा कार्यक्रम होगा, जिसमें पटियाला की संस्था पंजाबी रंगमंच के 35 कलाकार गुरु गोविंदसिंह के जीवन पर आधारित नाटक साहिब-ए-कमाल का मंचन करेंगे। अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया होंगे। अध्यक्षता क्षेत्रीय संघ चालक अशोक सोहनी करेंगे।

Leave a reply