जरी जरदौजी प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापन
उज्जैन @ हाथकरघा उज्जैन के सहयोग से युथ जोश वेलफेयर आर्गेनाईजेशन संस्था द्वारा चलाये जा रहे 3 माह के उन्नत जरी जरदौजी कार्यक्रम का समापन प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण पत्र वं स्टायफंड देकर किया गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से सहायक संचालक अखिलेश उपाध्याय, पार्षद शैलेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष हेमंत व्यास, हाथकरघा विभाग भोपाल से रामकुमार वर्मा, संस्था सचिव संजना शर्मा, अमित शर्मा, रेखा शर्मा आदि उपस्थित थे।