top header advertisement
Home - उज्जैन << सार्थक संवाद का जरिया है ग्रामीण मीडिया कार्याशाला ‘वार्तालाप’: डॉ. वसुधा गुप्ता

सार्थक संवाद का जरिया है ग्रामीण मीडिया कार्याशाला ‘वार्तालाप’: डॉ. वसुधा गुप्ता


पीआईबी, भोपाल द्वारा उज्जैन में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन हुआ

पत्रकारों को सरकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति सेंसिटाइज करने के उद्देश्य से पीआईबी, भोपाल द्वारा ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन किया जाता है। वार्तालाप जैसे कार्यक्रम सरकार और मीडिया के बीच सार्थक संवाद का जरिया हैं और इनके माध्यम से  सरकारी योजनाओं के जमीनी कार्यन्वय के बारे में पत्रकार बंधुओं से फीडबैक भी प्राप्त होता है। ये बातें पीआईबी, भोपाल की अपर महानिदेशक डॉ. वसुधा गुप्ता ने उज्जैन में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वार्तालाप के आयोजन का एक मतलब यह भी है कि हम अपनी बात कहने से ज्यादा आपकी बात सुनना चाहते हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि अन्य प्रोफेशन की तुलना में पत्रकार बंधुओं का समाज के प्रति दायित्व बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के बारे में आप पत्रकार बंधुओं का फीडबैक काफी महत्व रखता है। किसी भी सरकारी नीति और योजना की खामियों को दूर करने में आपका सुझाव एवं फीडबैक काफी मायने रखता है। डॉ.गुप्ता ने कहा कि पूर्वधारणाओं से ऊपर उठकर पत्रकार बंधुओं को सरकारी योजनाओं का अध्ययन करना चाहिए और इसकी खूबियों और खामियों से जनता को ठीक ढंग से समझना चाहिए।

डिप्टी कमिश्नर, गुड्स एंड टैक्स, श्री वीरेंद्र कुमार जैन ने जीएसटी की खूबियों से पत्रकारों बंधुओं को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि जीएसटी के जरिए देश का आर्थिक एकीकरण हो गया है यानी एक देश, एक कर व्यवस्था। उन्होंने जीएसटी पर पत्रकार बंधुओं के सवालों का बेहतर तरीके से जवाब दिया। योग एक्सपर्ट श्री शरद नागर ने पत्रकार बंधुओं को योग के गुर बताए और मौजूदा दौर में तनाव प्रबंधन में योग का क्या महत्व है इस पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को प्राणायाम और प्रत्याहार का महत्व भी समझाया। एलडीएम श्री अजय तंवर ने भारत सरकार की वित्तीय समावेशन योजनाओं जैसे जन-धन योजना, मुद्रा योजना पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में उज्जैन जिले के ढेर सारे पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने फीडबैक के रूप में सकरात्मक सुझाव दिए। कार्यशाला में मंच संचालन श्री दिलीप सिंह परमार ने किया। कार्यशाला मे पीआईबी, भोपाल श्री प्रेम चंद्र गुप्ता, सुश्री अर्चना कुमारी और रमेश चंद्र सामल ने भी हिस्सा लिया।

 

Leave a reply