20 फरवरी को होगा नागर ब्राह्मण समाज का निःशुल्क सामुहिक विवाह, यज्ञोपवित संस्कार एंव परिचय सम्मेलन
उज्जैन। नागर ब्राह्मण समाज का निःशुल्क सामुहिक विवाह, यज्ञोपवित संस्कार एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन 20फरवरी को होटल शांति पैलेस पर आयोजित किया जावेगा।
वैवाहिक समिति संयोजक आभा मेहता एंव समिति के अध्यक्ष हेमंत त्रिवेदी ने बताया कि नागर ब्राहम्ण समाज द्वारा स्व. नीलेश नागर एवं पुज्य माताजी स्व. नीला नागर की स्मृति में होने वाले 21वें आयोजन में 15 जोडे़ परिणय बंधन में बंधेगे तथा 12 बटुको का यज्ञोपवित संस्कार वैदिक पद्धति से समाज के विद्वान पंडितों द्वारा सम्पन्न कराया जावेगा। इस कार्यकम को सफल बनाने हेतु म.प्र. नागर परिषद शाखा उज्जैन, मप्र नागर महिला मंड़ल शाखा उंज्जैन, नागर ब्राह्मण हाटेकश्वर मंदिर न्यास हरसिद्धि पाल, श्री हाटकेश्वर देवालय न्यास बम्बाखाना उर्दूपुरा, नागर प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति उज्जैन, जय हाटकेश वाणी परिवार इंदौर, हाटकेश समाचार उज्जैन एवं श्री हाटकेश्वर धाम मित्र मंडली उज्जैन ने समाजजनों से इस पुनित कार्यक्रम में पधार कर वर-वधु एंव बटुकों को आशीर्वाद प्रदान कर तन- मन-धन से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।