top header advertisement
Home - उज्जैन << महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल के दर्शन सुलभ एवं सुव्यवस्थित तरीके से कराये जायेंगे

महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल के दर्शन सुलभ एवं सुव्यवस्थित तरीके से कराये जायेंगे



वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व ग्वालियर पंचाग के आधार पर तय तिथी के अनुसार 13 फरवरी को मनाया जायेगा। पूरे देश में महाशिवरात्रि पर्व 14 फरवरी को मनाया जायेगा परन्तु उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में 13 फरवरी को बडे धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल के दर्शन बगैर व्यवधान के सुलभ व सुव्यवस्थित तरीके से कराये जाने के लिए प्रशासन ने पूर्ण रूप से तैयारी कर ली है। महाकाल मंदिर में की जा रही व्यापक तैयारियों का जायजा ए.डी.जी.पी. व्ही. मधुकुमार, आयुक्त श्री एम.बी. ओझा, डी.आई.जी. डॉ. रमण सिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर सहित अन्य पुलिस, राजस्व तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लिया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने महाकाल मंदिर में की​​​​​​​​​​​​​​​​​​ जा रही तैयारियों का 9 फरवरी की शाम को महाकाल मंदिर के मुख्य गेट से माधवसेवा न्यास पार्किंग स्थल, मुख्य प्रवेष द्वार, शंख द्वार, फेसेलिटी सेन्टर के झिकझेक, टनल, मार्बल गलियारा, सभामंडप का जायजा लिया और वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
दर्शन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
महाशिवरात्रि पर्व पर सामान्य दर्शनार्थियों की दर्शन व्यवस्था हरसिद्धी चैराहे से लाईन में लगकर बडा गणेश मंदिर के सामने, पुलिस चैकी के सामने, माधवसेवा न्यास पार्किंग स्थल के झिकझेक होते हुए मुख्यप्रवेश द्वार से होकर फेसेलिटी सेन्टर के झिकझेक होते हुए टनल, मार्बल गलियारा, सभामंडप होते हुए भगवान श्री महाकाल के दर्शन करेंगे। इसी प्रकार विशेष दर्शन 250 रूपये की टिकिट लेने वाले दर्शनार्थी, पासधारी, मिडिया तथा वी.आई.पी. के लिए प्रवेश शंख द्वार के सामने फेसेलिटी सेन्टर से प्रवेश रहेगा। दिव्यांजन, असहाय एवं मीडिया का प्रवेश पुलिस चैकी के पास भस्मार्ती 4 नम्बर गेट से रहेगा।
व्यवस्थाओं के निरीक्षण के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने महाकाल प्रवचनहॉल में बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दर्शनार्थियों की दर्शन व्यवस्था के बारे में आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारी अपने व्यवहार में नम्रता का भाव रखें। समस्त अधिकारी-कर्मचारी समन्वय स्थापित कर संपूर्ण व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करें। किसी भी दर्षनार्थी को व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन व्यवस्था किस श्रद्धालु की प्रवेश एन्ट्री कहॉ से रहेगी इसके पर्याप्त मात्रा में फ््लेक्स, होर्डिंग मंदिर के आस-पास एवं शहर के प्रमुख चैराहों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि पर लगाया जाना सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं के जूता स्टेण्ड गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरसिद्धी चौराहे के समीप विक्रम टीला के सामने, महाराज वाडा पार्किंग परिसर, माधवसेवा न्यास पर स्थापित किये जायेंगे। इस व्यवस्था के प्रभारी उज्जैन विकास प्रधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिम्मेदारी सोंपी है।
मिडिया के लिए दो प्रवेश द्वार रहेंगे

    महाशिवरात्रि पर्व पर इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मिडिया के कव्हरेज के लिए व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित की गई है। इनके प्रवेश के लिए पासधारी मिडिया के लिए भस्मार्ती काउन्टर गेट नम्बर 4 पुलिस चौकी समीप तथा दूसरा प्रवेश द्वार शंखद्वार के सामने फेसेलिटी सेन्टर से रहेगा। मिडिया को किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसलिए यह व्यवस्था 2 प्रवेश द्वार से की गई है। मिडिया के प्रवेश पास श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की जनसंपर्क शाखा से जारी किये गये है।
महाकाल मंदिर के आसपास का क्षेत्र नो व्हीकल झोन रहेगा

बैठक में पुलिस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मंदिर परिसर एवं मंदिर के आसपास तथा पार्किंग स्थलों का व्यापक रूप से पूर्व में भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये है। महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को असुविधा से बचने के लिए मार्गों एवं पार्किंग स्थलों का उपयोग करने का अनुरोध श्रद्धालुओं से किया है। महाकाल मंदिर के आसपास का क्षेत्र नो व्हीकल झोन रहेगा। नो व्हीकल झोन कोट मोहल्ला से महाकाल मंदिर, बेगमबाग से यादव धर्मशाला, हरसिद्धी से बडागणेश मंदिर से 4 नम्बर गेट तक, 24 खम्बा मंदिर से महाकाल थाना तक, बडा गणेश मंदिर की गली, इंटरपिटीशन सेन्टर से गरीब नवाज कॉलोनी एवं निर्गम द्वार तक तथा बेगमबाग सीमेन्टेड रोड से रूद्रसागर तक रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था

महाशिवरात्रि पर्व पर पार्किंग व्यवस्था इंदौर -देवास -मक्सी रोड से आने वाले वाहन  हरिफाटक ब्रिज की टी (तीसरी भुजा) से होकर चारधाम मंदिर पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार बडनगर रोड से आने वाले वाहन मुल्लापुरा, शंकराचार्य चौक से नृसिंहघाट ब्रिज से नृसिंहघाट रोड, कार्तिक मेला ग्राउण्ड एवं झालरिया मठ के सामने मैदान, उन्हैल एवं आगर रोड की ओर से आने वाले वाहन चामुण्डा माता चैराहे से होते हुए हरिफाटक ब्रिज की टी से चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल पर आ सकेंगे। इसी प्रकार वी.आई.पी. के वाहन हरिफाटक ब्रिज की टी से इंटरपिटीशन सेन्टर के समीप होते हुए गरीब नवाज होकर माधव सेवा न्यास के पीछे पार्किंग स्थल रहेगा। इन्दौर रोड से आने वाली बसों के लिए लालपुल ब्रिज होकर नृसिंहघाट कार्तिक मेला ग्राउण्ड में पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसी तरह पुराने शहर ढाबारोड, कार्तिक चौक, कहारवाडी से आने वाले वाहन हरसिद्धी पाल एवं 24 खम्बा माता रोड पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि चारधाम मंदिर पर स्थापित किये गये पार्किंग स्थल के भर जाने के बाद इंटरपिटीशन सेन्टर से जयसिंहपुरा होकर नृसिंहघाट रोड पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी। यह स्थल भी भर जाने के बाद कार्तिक मेला ग्राउण्ड के पार्किंग स्थल पर व्यवस्था की जावेगी।
        परिवर्तित मार्ग
बैठक में यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरिफाटक ब्रिज की टी से बेगमबाग की ओर वाहन नहीं आयेंगे। दौलतगंज से कोटमोहल्ला की ओर वाहन नहीं आयेंगे। निकास चैराहा से तेलीवाडा की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे। हरसिद्धी पाल से चौबीस खम्बा माता की ओर से वाहन नहीं आ सकेंगे। कमरी मार्ग से गुदरी की तरफ वाहन मंदिर की ओर नहीं आ सकेंगे। इसी प्रकार हरसिद्धी पाल से सवारी मार्ग एवं गुदरी की तरफ वाहन नहीं आ सकेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री विजय जे., प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जी.एस.डाबर सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply