top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्वविद्यालय में पकोड़ा तलने की क्लास चालू करने की मांग

विश्वविद्यालय में पकोड़ा तलने की क्लास चालू करने की मांग


पकौड़े के साथ चाय तथा सब्जी के ठेले लगाने के व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की मांग को लेकर कुलपति के नाम दिया ज्ञापन
उज्जैन। कांग्रेस नेता विवेक यादव ने विक्रम विश्वविद्यालय में कुलपति को एक ज्ञापन देकर विवश्वविद्यालय में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रमों के साथ ही पकोड़ा तलने एवं चाय तथा सब्जी के ठेले लगाने का व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की मांग की। विवेक यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब रोजगार सृजन नही कर पाए तो पुरातन काल से चले आ रहे स्वरोजगार को अपनी स्कीम बताकर युवाओ का मजाक उड़ा रहे है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव प्रितेश शर्मा एवं बबलू खिची ने बताया कि प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप जिन छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी अगर उनकी सरकार रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रही है तो उच्च शिक्षित युवा पकोड़े तलने चाय बनाने तथा सब्जी के ठेले लगाने का व्यवसाय कर सकते हैं। उनकी  मंशा को पूरा करने का व्यंग करते हुए विश्वविद्यालय में पकोड़ा तलने व सड़क पर रेहडी लगाने के अन्य व्यवसाय करने का पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की सेकड़ो युवाओ के साथ मांग की साथ ही कहा कि जो युवा इन कार्यों को नहीं जानते हैं, पकौड़ा बनाना नहीं जानते हैं उनको इसका पाठ्यक्रम पूरा करने से इन सब चीजों को बनाना आ जाएगा और निकट भविष्य में अच्छी कंपनियों में, सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही हैं तो इन पाठ्यक्रमों में पास हो करके वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकेंगे। युवाओं के भविष्य की चिंता को देखते हुए कुलपति से मांग की। इस अवसर पर  राजेश बाथली, दीपेश जैन, अनिल मालवीय, नागेश परमार, यश जैन, लाला वर्मा, हर्ष वर्धन, शुभम योगी, शुभम बना, लक्ष्य दुबे, शिवराज चंद्रावत, नयन काले, बंटी राठौर, शुभम मालवीय आदि उपस्थित थे।

Leave a reply