top header advertisement
Home - उज्जैन << नवीन पट्टे की सर्वे सूची में भेदभाव का विरोध

नवीन पट्टे की सर्वे सूची में भेदभाव का विरोध


वार्ड 12 के रहवासियों ने भेदभाव दूर कर पट्टे जारी करने की मांग की
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 12 में नवीन पट्टे की सर्वे सूची में क्रमबध्द मकानों में भेदभाव दूर कर पट्टे जारी करने की मांग को लेकर रहवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय तथा नगर निगम पर प्रदर्शन किया।
पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 में नवीन पट्टे जारी करने हेतु जारी सर्वे सूची में कुत्ता बावड़ी, नागतलाई रणजीतनगर, मोहनपुरा, मोहनपुरा पाल, नईदिल्ली, मुल्लापुरा, सदावल, अनंतपेठ, क्षिप्रापुरा में क्रमबध्द मकानों में भेदभाव करते हुए कुछ के नाम जोड़ दिये व कुछ के नाम अपात्र सूची में डाल दिए। साथ ही कुछ नाम आवेदन करने के बाद भी नहीं आए। अपात्र सूची में डाले गये आवेदकों की जमीन के सर्वे नंबर भी गलत दर्शाये गये हैं जिसकी मौके पर पुष्टि की जा सकती है। माया त्रिवेदी ने कहा एक ही क्षेत्र में क्रमबध्द मकानों में वर्षों से निवासरत कुछ आवेदकों को पात्र मान लिया गया। यह सराहनीय है परंतु आश्चर्य का विषय है कि इस क्षेत्र में क्रमबध्द मकानों में कुछ आवेदकों को अपात्र माना जाना स्वीकार्य नहीं है। पार्षद माया त्रिवेदी के साथ महाराजवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रवण शर्मा, कांग्रेस अजा आईटी सेल संयोजक योेगेश साद, पंकज सोलंकी, चंपालाल सोलंकी, शेषनारायण माली, मांगीलाल आदि ने कलेक्टर के नाम एएसएलआर पूनम शेखावत को तथा नगर निगम कमिश्नर के नाम अपर आयुक्त रविन्द्र जैन को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि रहवासियों के हित में सरकार द्वारा जारी योजना को दृष्टिगत रखते हुए एक ही क्रम में एक पात्र व दूसरा अपात्र जैसे प्रकरण व जिनके नाम आवेदन करने के बाद भी पात्र या अपात्र सूची में नहीं है अर्थात गायक हो गए हैं उनकी पुनः जांच करवाकर सभी नाम पुनः पात्र सूची में जुड़वाये जाकर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिये जाने हेतु आदेश प्रदान किये जायें।

Leave a reply