आयकर विभाग की अभा कांफ्रेंस शहर में, देश भर से आएंगे 500 प्रतिनिधि
Ujjain @ इनकम टैक्स एम्प्लाई फेडरेशन नई दिल्ली की अगुवाई में 30वीं अभा कांफ्रेंस का आयोजन शहर में होने जा रहा है। 14 से 17 फरवरी तक इंदौर रोड स्थित होटल अंजूश्री में सरकार की योजनाओं के साथ आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें आयकर से जुड़े विभिन्न सर्कल के देशभर के 500 प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 14 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी। स्वागत भाषण रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन कैलाशचंद्र मीणा देंगे। अध्यक्षता आईटी ईएफ अध्यक्ष कॉमरेड अशोक कनोजिया करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला मार्गदर्शन देंगे।