बैंक बंद होने से आज नहीं होगी मंडी में नीलामी
Ujjain @ कृषि उपज मंडी में आज शनिवार को नीलामी बंद रहेगी। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया शनिवार को बैंक बंद होने से मंडी में नीलामी कार्य भी बंद रहेगा। अगली नीलामी सोमवार को होगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उपज शनिवार को लेकर नहीं आए।