पटना के लिए एक और विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे
Ujjain @ इंदौर से पटना के लिए एक और ट्रेन मिल गई है। पीआरओ जेके जयंत के अनुसार ट्रेन नं. 09307/09308 इंदौर-पटना साप्ताहिक विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाई जाएगी। यह ट्रेन इंदौर से हर सोमवार दोपहर 2 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 5.45 बजे पटना पहुंचेगी। यह 16 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नं. 09308 पटना-इंदौर साप्ताहिक विशेष ट्रेन पटना से हर बुधवार को सुबह 11.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।