खेत तालाब के लाभों को देखते हुए सभी जिलों में अधिक से अधिक निर्माण करायें कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में संभागायुक्त ने दिये निर्देश
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने गुरूवार को आयुक्त कक्ष में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में गर्मी में संभावित पेयजल समस्या के दृष्टिगत सभी जिला कलेक्टर्स को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने देवास जिले में निर्मित किये गये खेत तालाबों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह के खेत तालाब पूरे संभाग में बड़ी संख्या में निर्मित कराये जायें। बैठक में कलेक्टर उज्जैन श्री संकेत भोंडवे, देवास कलेक्टर श्री आशीष सिंह, शाजापुर कलेक्टर श्री श्रीकान्त बनोठ, आगर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मंदसौर कलेक्टर श्री ओपी श्रीवास्तव एवं नीमच कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह कलेक्टर और रतलाम के जिला पंचायत सीईओ श्री सोमेश मिश्रा, उपायुक्त श्री पवन जैन, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर उपस्थित थे।
कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की गई। बताया गया कि योजना के क्रियान्वयन में संभाग का देवास जिला दूसरे स्थान पर है। साथ ही उज्जैन पांचवे, आगर मालवा छठवे, मंदसौर सातवे, नीमच दसवे, शाजापुर बारहवे तथा रतलाम अठारहवे स्थान पर है।
संभागायुक्त श्री ओझा ने निर्देश दिये कि सभी कलेक्टर्स जिले में योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को अपर कलेक्टर के हस्ते उनके कार्यालय भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। संभागायुक्त ने बन्द नल जल योजनाओं को शीघ्र प्रारम्भ करने, सीएम हेल्पलाइन में 300 दिवस से अधिक लम्बित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी दिये।