31 मार्च तक भावान्तर में तुवर बेच सकेंगे किसान |
उज्जैन | किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भावान्तर भुगतान योजना लागू की गई है उसमें तुवर / अरहर में पंजीकृत किसान अपनी कृषि उपज तुवर / अरहर 1 फरवरी से 31 मार्च तक भावान्तर भुगतान योजना में विक्रय कर सकते हैं | तुवर / अरहर विक्रय के दौरान मंडी नीलामी में किसानों को अपना पंजीयन दिखाना एवं लिखाना अनिवार्य होगा | मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा किसानों से अपील की है कि किसान भाई तुवर / अरहर मंडी में विक्रय कर भावान्तर भुगतान योजना का लाभ लेवें |