top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रत्येक पात्रता पर्चीधारी को मिले राशन

प्रत्येक पात्रता पर्चीधारी को मिले राशन



संभागायुक्त ने संभागीय समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
उज्जैन |   प्रत्येक पात्रता पर्चीधारी को उचित मूल्य राशन अनिवार्य रूप से प्राप्त हो। संभाग के सभी जिलों में उचित मूल्य दुकानें समय पर खुलें तथा प्रत्येक हितग्राही को निर्धारित राशन सुचारू रूप से प्राप्त हो। सभी जिलों में बिजली सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिये बिजली विभाग शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का साधान करे।
   संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज बुधवार को संभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में खाद्य विभाग एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को ये निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन सहित सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर करें कार्रवाई
   संभागायुक्त ने अजा जजा विभाग को निर्देश दिये कि संभाग के सभी जिलों में संचालित होने वाले विभिन्न छात्रावासों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हों। यदि कहीं से कोई शिकायत आती है तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाये।
57678 किसानों का भुगतान शेष
    बैठक में संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर में जिन किसानों ने अपनी फसलें बेची थीं, उन सभी किसानों को भावान्तर की राशि का भुगतान सुनिश्चित कर लिया जाये। एक भी किसान भुगतान से नहीं छूटना चाहिये। इस सम्बन्ध में बताया गया कि अभी पूरे संभाग के कुल 57 हजार 678 ऐसे किसान हैं, जिन्हें भावान्तर की राशि का भुगतान किया जाना शेष है। इसके लिये शासन से 38 करोड़ 84 लाख 76 हजार 556 रूपये की मांग की गई है।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करें
    संभागायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग में लम्बित मुख्यमंत्री हैल्पलाइन 181 की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। इनमें जो शिकायतें 300 दिवस से अधिक लम्बित हैं, उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। समीक्षा में पाया गया कि सर्वाधिक शिकायतें 356 ग्रामीण विकास विभाग की तथा उससे कम शिकायतें 228 शिक्षा विभाग की लम्बित हैं।
53 हजार किसान जाएंगे भोपाल
    बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त संचालक ने बताया कि आगामी 12 फरवरी को भोपाल में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित होने वाले विशाल किसान सम्मेलन में भाग लेने उज्जैन संभाग के 53 हजार किसान जाएंगे।

 

Leave a reply