साहित्यकार लोदवाल का निधन
उज्जैन। बैरवा समाज के साहित्यकार दुलीचंद लोदवाल का 7 फ़रवरी को निधन हो गया। जिनकी शवयात्रा गोपाल पुरा मक्सी रोड़ से निकली। चक्रतीर्थ पर समाजजनों के साथ शहर के गणमान्यजनों ने श्रध्दांजलि अर्पित की। यह जानकारी राजकुमार बंशीवाल ने दी।