निःशुल्क नेत्र शिविर में हुई 135 लोगों की जांच
उज्जैन। भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 135 लोगो की जांच हुई है। शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निःशुल्क किये गये तथा चश्मे व दवाईयां वितरित की गई।
परिषद अध्यक्ष प्रमोद जैन के अनुसार आगर रोड़ अमन नगर छोटी मायापुरी स्थित रामेश्वर हनुमान मंदिर पर आयोजित शिविर में कार्यक्रम संयोजक राजेश गर्ग, अध्यक्ष प्रमोद जैन, सचिव पराग काबरा, कोषाध्यक्ष नितिन सेठिया, संरक्षक ओम गुप्ता, ईश्वर पटेल, प्रकाश चित्तोड़ा, खेमजी भाई चंदन, नीलेश चंदन, सुनील गुप्ता, हरीसिंह यादव, गोपाल बागरवाल, रवि घोसर, नीता जैन आदि उपस्थित थे।