top header advertisement
Home - उज्जैन << दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिये प्रदेश की पहली ई-लायब्रेरी शुरू

दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिये प्रदेश की पहली ई-लायब्रेरी शुरू


उज्जैन  । मध्यप्रदेश में दृष्टिहीन विद्या‍र्थियों के लिये पहली ई-लायब्रेरी "सुगम्य पुस्तकालय'' जबलपुर के शासकीय दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय में प्रारंभ की गई है।
दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिये प्रारंभ की गई इस ई-लायब्रेरी में करीब 500 किताबें ऑफलाइन और लगभग 34 हजार किताबें ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई हैं। हिन्दी और अंग्रेजी की इन पुस्तकों में पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित पत्रिकाएँ, सम-सामयिक पत्रिकाएँ, आध्यात्मिक और धार्मिक विषयों की पुस्तकें शामिल हैं। ई-लायब्रेरी में उपलब्ध इन पुस्तकों के अध्ययन के लिये दृष्टिहीन छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें यूजर आई.डी. और पासवर्ड प्रदान किया गया है।

 

Leave a reply