top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि जीवन कल्याण योजना के तहत दो व्यक्तियों को 08 लाख रुपये की सहायता स्वीकृत

कृषि जीवन कल्याण योजना के तहत दो व्यक्तियों को 08 लाख रुपये की सहायता स्वीकृत


    उज्जैन ।  उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम उमरिया निवासी कृषक इमरान शाह पिता मोहम्मद शाह की कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से 13 अगस्त 2017 को मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कृषि जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत मृतक की पत्नी श्रीमती चांद बी को 04 लाख रु. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी प्रकार खाचरौद तहसील के ग्राम अर्जला निवासी कृषक श्री दिनेश पिता रुगनाथ की कृषि कार्य के दौरान अचानक करंट लगने से 13 जून 2017 को मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर ने कृषि  जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत मृतक की पत्नी श्रीमती कांताबाई को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस संबंध में स्वीकृति आदेश जारी कर दिए हैं।  

 

Leave a reply